Home » नाबालिग के साथ मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

नाबालिग के साथ मारपीट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नाबालिग के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पहले ही चार आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दरअसल नाबालिग प्रवीण पाटले 16 वर्ष 29 सितंबर को अपने परिजनों के साथ थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके गांव के कृष्णा रजक, राज यादव, राहुल रजक एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बलौदा उद्यान के सामने 29 सितंबर को हाथ-मुक्का, बेल्ट व लोहे के पाईप से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। प्रवीण की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 344, 23 धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है तथा 2 विधि से संघर्षरत अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया था। प्रकरण का आरोपी अजीत साहू निवासी जबलपुर घटना के बाद से फरार था जिसकी बलौदा पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में है। सूचना पर रेड कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अजीत को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।