Home » इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो व मैसेज पोस्ट करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो व मैसेज पोस्ट करने वाला आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। इंस्टाग्राम आईडी हैक कर अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट करने वाले आरोपी को मुलमुला थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। युवती ने 23 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जानकारी अनुसार मुलमुला क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने माता-पिता के साथ 23 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया गया है। अश्लील फोटो और मैसेज पोस्ट कर उसे बदनाम किया जा रहा है। शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई।
साइबर टीम जांजगीर की मदद से आरोपी किशन कुमार मंडल का लोकेशन महाराष्ट्र के गोसेनपुर दया नगर वार्ड नंबर 12 होने पर पुलिस टीम पहुंची। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी किशन ने बताया कि वह गुस्से में आकर इंदु बंजारे के व्हाट्सएप एवं फेसबुक से फोटो निकालकर फोटो के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो बनाया और पीड़िता के इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड किया था। वहीं, तीन माह पहले उसने मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया था और सिम को निकलकर रख लिया था। पुलिस ने सिम और टूटा हुआ मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी किशन कुमार मंडल  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।