Home » टमाटर की कीमत सुनकर ग्राहक हुआ लाल, विक्रेता महिला की डंडे से कर दी पिटाई
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

टमाटर की कीमत सुनकर ग्राहक हुआ लाल, विक्रेता महिला की डंडे से कर दी पिटाई

जांजगीर। जिले के ग्राम कचंदा के साप्ताहिक बाजार में मंगलवार को एक युवक ने टमाटर की कीमत को लेकर सब्जी विक्रेता महिला के साथ गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। युवक के खिलाफ जैजैपुर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।
टमाटर की आवक कम होने से इन दिनों उसके भाव सातवें आसमान पर है। जो टमाटर एक माह पहले 30 से 40 रूपये किलो बिक रहा था वह अब 100 से 120 रूपये किलो में मिल रहा है। टमाटर की कीमत को लेकर कई स्थानों पर मारपीट की नौबत आ रही है। इसी तरह का मामला मंगलवार को जैजैपुर थाना के ग्राम कचंदा के साप्ताहिक बाजार में सामने आया।

ग्राम कचंदा की प्रेमबाई टंडन सब्जी बेचने का काम करती है। मंगलवार को वह साप्ताहिक बाजार में टमाटर बेच रही थी। छोटे रबेली गांव का युवक कृष्ण कुमार सब्जी खरीदने आया था। वह सब्जी विक्रेता महिला प्रेमबाई टंडन से टमाटर खरीदने आया और टमाटर की कीमत पूछा। महिला ने जब टमाटर की कीमत 100 रूपये बताई तो युवक दूसरे स्थान पर कम कीमत में मिलने की बात कहकर बहस करने लगा। इसे लेकर महिला और युवक के बीच विवाद शुरू हो गया। जिस पर महिला ने युवक को यह कहते हुए एक थप्पड़ जड़ दिया कि जहां कम कीमत में मिल रहा है वहीं ले लो, उसकी दुकानदारी खराब क्यों कर रहे हो। इसके बाद युवक ने महिला से गाली-गलौज और डंडे से मारपीट की।महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक कृष्ण कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जैजैपुर टीआई सतरूपा तारम ने बताया कि कचंदा गांव के बाजार में छोटे रबेली गांव का युवक कृष्ण कुमार सब्जी विक्रेता महिला प्रेमबाई टंडन से टमाटर खरीदने गया और टमाटर की कीमत को लेकर महिला और युवक के बीच विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने महिला से गाली- गलौज और डंडे से मारपीट कर दी। महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।