जांजगीर चांपा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चिमन लाल चाहर पिता रामेश्वर लाल हर उम्र 32 वर्ष जोरावरपुरा थाना हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) जी०आर० इन्फ्रा प्रोजेक्ट बलीया द्वारा थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 07.07.2023 के रात्रि 08-09 बजे जीआर कंपनी में लगे गाडी एक्सावेटर मशीन से डीजल चोरी कर रहा था फिर हम लोगो को देखकर भागने लगा. उसने अपने पास रखे धारदार हथियार तलवार जैसा निकालकर हम लोगों को डराने लगा. मामले की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध 236/ 23 धारा 379, 511 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी सुरेंद्र दास निवासी खिसोरा थाना बलौदा के मेमोरेण्डम पर जुर्म करना स्वीकार करने तथा आरोपी को पेश करने पर नीले रंग के जरीकिन में भरा हुआ लगभग 25 लीटर चोरी का डीजल किमती 2500 रू एवं एक लोहे का पुराना धारदार तलवारनुमा कत्ता पेश करने पर गवाहों के समक्ष बरामद किया.
आरोपी कृष्णा लहरे उम्र 34 साल निवासी खिसोरा थाना बलौदा घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार बलौदा पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी, जिसको मुखबिर सूचना पर सकूनत से घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ डीजल चोरी करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है, मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा मनोहर सिन्हा, मुकेश यादव, संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू, महेश राज का सराहनीय योगदान रहा।