जांजगीर-चांपा। जिले के ग्राम कापन नाला पार में 6 दिन पहले महिला की लाश मिली थी। जिसकी पहचान गुरूबारी बाई केंवट पति बृजकेवट 60 वर्ष निवासी के रूप में हुई थी। मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना पर चौकी नैला में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही के बाद जांच में लिया गया था। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटनास्थल का पुलिस ने बारीकी से निरीक्षण किया। मृतिका के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस को पता चला कि मृतिका गुरूबारी और घर की बड़ी बहू के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा होता रहा है। मामले में छठबाई को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई। उसका कहना था कि गुरूबारी छोटी छोटी बात को लेकर ताने मारती थी। जिससे त्रस्त होकर विगत 14 नवंबर को सुबह जब वह शौच के लिए नाला की तरफ गई हुई थी, तभी पीछे से सिर पर डंडे और लोहे का बट्टा मारकर उसकी हत्या कर दी। आरोपिया का बयान के आधार पर डंडा और लोहे का बट्टा पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपियों छठबाई केवट के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला सहायक उपनिरीक्षक रामखिलावन साहू प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप् महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे आरक्षक जितेश राजपूत संतोष प्रधान महिला आरक्षक रूकमणी कंवर एवं चौकी नैला स्टाफ का योगदान रहा।