Home » ब्रेकिंग न्यूज : जहरीली शराब पीने से 3 भाइयों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जांजगीर-चांपा

ब्रेकिंग न्यूज : जहरीली शराब पीने से 3 भाइयों की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जांजगीर-चांपा।  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से बड़ी खबर है। अकलतरा के ग्राम परसाही (बाना) में जहरीली शराब पीने से 3 भाइयों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने के कारण 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं तीसरे भाई की इलाज के दौरान मौत हुई है। परिवार में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों के नाम संजय सांडे, उम्र- 41, संत कुमार सांडे, उम्र- 43 और जितेंद्र सोनकर (चचेरा भाई), उम्र- 38 वर्ष हैं।

पुलिस ने बताया की शराब पीने से मौत की सूचना मिली है। पुलिस की टीम मौके पर रवाना हुई है। 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब कहां से आई, पुलिस मामले की जांच करेगी। जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

ज्ञात हो कि विगत 31 अगस्त को जांजगीर-चांपा के नवागढ़ थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives