Home » तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार आरक्षक की मौत
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बुलेट सवार आरक्षक की मौत

जांजगीर-चांपा। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक आरक्षक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच-49 में सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया। ठोकर मारने के बाद कोयला लोड ट्रक भी पलट गया। घटना में आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक आरक्षक राजकुमार सोनी एडिशनल एसपी अर्चना झा का रीडर था और बिलासपुर से जांजगीर ड्यूटी आने के दौरान हादसे का शिकार हुआ।

Search

Archives