जांजगीर चांपा। नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 14 की भाजपा प्रत्याशी सीमामनी दिवाकर की इलाज के दौरान मौत हुई है। ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद से तबीयत खराब चल रही थी। बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार सीमामनी दिवाकर को भाजपा ने नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 14 का प्रत्याशी बनाया था। पूर्व में वार्ड नंबर 3 से भाजपा से पार्षद भी रह चुकी है। 25 दिन पहले ऑपरेशन से एक नवजात शिशु को जन्म दी थी। जिसके बाद से तबीयत खराब चल रही थी । वही शुक्रवार की बीती रात को तबीयत अधिक खराब होने पर उपचार के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हुई है।