Home » 9 लाख 90 हजार का अवैध पटाखा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

9 लाख 90 हजार का अवैध पटाखा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवक को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके पास से 9 लाख 90 हजार का अवैध पटाखा जप्त किया है।

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना जांजगीर क्षेत्र के एक जनरल स्टोर्स दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई। आरोपी किशोर कुमार खत्री निवासी अकलतरा रोड जांजगीर के कब्जे से 29 कार्टून जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखा कीमती 2 लाख 40 हजार रुपया बरामद किया। थाना जांजगीर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार आरोपी निर्मल गुरुनानी निवासी वार्ड क्रमांक 16 जांजगीर के कब्जे से 58 कार्टून एवं 12 बोरी जिसमें विभिन्न प्रकार के पटाखा कीमती 7 लाख 50 हजार को गवाहों के समक्ष बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Search

Archives