Home » नौकरी लगाने के नाम पर 7 बेरोजगारों से लाखों की ठगी, 70 हजार वेतन का दिया था झांसा
जांजगीर-चांपा

नौकरी लगाने के नाम पर 7 बेरोजगारों से लाखों की ठगी, 70 हजार वेतन का दिया था झांसा

जांजगीर-चांपा। नौकरी के लगाने के नाम पर ठग ने सात बेरोजगारों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। घटना के बाद ठगी के शिकार लोगों ने इस मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। वहीं जातिगत गाली-गलौज भी दिया गया जिसकी रिपोर्ट अजाक थाना जांजगीर में किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता हेमा पात्रे के बताया कि वर्ष 2021 में एक साई ट्रस्ट बेबी फूड्स नाम की एक संस्था में अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी को लेकर विज्ञापन जारी हुआ था। विज्ञापन में जारी फोन नंबर के आधार पर ग्राम चंदिनया थाना बलौदा क्षेत्र की युवती हेमा पात्रे की पहचान चांपा नगर के वार्ड नंबर 25 एक युवक अनिल श्रीवास से हुई थी। उसने हेमा को साई ट्रस्ट बेबी फूड्स कंपनी में डायरेक्टर बनाने की बात कही और हेमा के घर बलौदा उससे मिलने के लिए पहुंचा। नौकरी लागने के एवज में 3 लाख 80 हजार रुपए की मांग की। नौकरी लगने के बाद 70 हजार रुपए मिलने का झांसा दिया।

युवती युवक के झांसे में आ गई और अलग-अलग किस्त में युवक के खाते में करीब 1 लाख 70 हजार रुपए ऑनलाइन व 1 लाख 10 हजार रुपए कैश दे दिया। रुपए पाने के बाद ठग ने फर्जी नियुक्ति पत्र व आईकार्ड जारी कर दिया। इससे युवती को पूरी तरह से भरोसा हो गया, लेकिन युवक ने कैसे और कब से काम करना है इसकी जानकारी लंबे समय तक नहीं दी।

इससे परेशान होकर युवती ने युवक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं लगा। परेशान होकर युवती युवक के घर पहुंची। रूपए वापस देने की मांग की । युवक ने रुपए वापस लौटाने से मना कर दिया। युवती को डराने धमकाने लगा। उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजवा देने व पुलिस के बड़े अधिकारियों थाना प्रभारी, एसपी, आईजी से सेटिंग होने की जानकारी देकर जातिगत गाली गलौज करते हुए वहां से भगा दिया। घटना के बाद युवती ने इस मामले की लिखित शिकायत एसपी कार्यालय में की है।

इन लोगों ने ठगी का लगाया आरोप
युवती के अलावा दौलत दास ने 1 लाख 25 हजार रुपए, दीपक कुमार ने 4 लाख 35 हजार रुपए, संजीव कुमार ने 1 लाख रुपए, चंद्र प्रकाश केवट ने 4 लाख 20 हजार रुपए, दिलराज सांडे ने 2 लाख रुपए, सत्यनारायण सांडे ने 32 लाख 38 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है।