Home » महानदी जल विवाद अधिकरण ने किया शिवरीनारायण बैराज व तालदेवरी एनीकट का निरीक्षण
जांजगीर-चांपा

महानदी जल विवाद अधिकरण ने किया शिवरीनारायण बैराज व तालदेवरी एनीकट का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। महानदी जल विवाद अभिकरण के अध्यक्ष जस्टिस एएम खानविलकर एवं सदस्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। महानदी जल विवाद अभिकरण के सदस्य, वरिष्ठ विधिक अधिवक्ता, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा राज्य के विधिक एवं तकनीकी अधिकारियों ने शिवरीनारायण बैराज और तालदेवरी एनीकट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव अनबलगन पी., जल संसाधन विभाग एवं राज्य और जिला स्तर के संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Search

Archives