Home » शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घेराबंदी करते हुए दो तस्कर को पकड़ा
जांजगीर-चांपा

शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घेराबंदी करते हुए दो तस्कर को पकड़ा

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण पुलिस ने पशुओं की तस्करी करने वाले 2 तस्कर को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 45 नग बैल कीमती 2 लाख 25 हजार व कंटेनर वाहन कीमती 10 लाख रूपए कुल 12 लाख 25 हजार रूपए जप्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से शिवरीनारायण पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए ग्राम धरदेई शिवरीनारायण मेन रोड में संतोषी मंदिर के पास वाहन क्रमांक एमएच 12 पीक्यू 1335 को रोका गया। पूछताछ के दौरान पशु तस्करी का मामला सामने आया। चालक मोहन बीडी दयानंद 25 वर्ष एवं साथी रविराज सीआर 25 वर्ष ग्राम बिदरे केमबालु आसन चन्नारायापटना कर्नाटक के कब्जे से उनके वाहन कंटेनर से 45 नग बैल व वाहन क्र एमएच 12 पीक्यू 1335 कुल कीमती 12 लाख 25 हजार जप्त किए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन में ठूंस-ठूंस कर मवेशी भरे हुए थे जिन्हें खपाने के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस से पुलिस गिरफ्त में आ गए।