Home » मरीज के साथ छेड़छाड़ करने वाला फरार डॉक्टर गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

मरीज के साथ छेड़छाड़ करने वाला फरार डॉक्टर गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा। स्वास्थ्य खराब होने पर चेकअप के दौरान आईसीयू में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी डॉक्टर को  चाम्पा पुलिस ने टोल प्लाजा अकलतरा के पास गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसा पीड़िता का स्वास्थ्य खराब होने से गत दिवस 30 मार्च को कृष्णा हास्पिटल चाम्पा गई थी। जहां डाक्टर जे.पी. देवांगन के द्वारा पीड़िता का आईसीयू वार्ड में चेकअप किया जा रहा था। इसी दौरान डॉक्टर द्वारा गलत नियत रखते हुये बेइज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ किया गया।

सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 74 ,75 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये विवेक शुक्ला (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा प्रभारी द्वारा थाना चांपा से विशेष टीम गठित कर आरोपी डॉ. जे पी देवांगन के संभावित ठिकानों पर दबिश दिया गया। आरोपी फरार मिलने से सायबर तकनीकी के आधार पर आरोपी को बिलासपुर रोड टोल प्लाजा अकलतरा के पास से पकड़ा गया। हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके बाद चाम्पा पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश देवांगन 39 वर्ष निवासी  पकरिया , थाना  शिवरीनारायण, जांजगीर चांपा को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

Search

Archives