जांजगीर -चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रोगदा में विगत 31 अगस्त को एक महिला ललिता सूर्यवंशी और किरण सूर्यवंशी की शराब पीने से मौत हो गई। मामले में चौकाने वाल तथ्य सामने आया है। चिकित्सकों ने शराब में जहर होने की पुष्टि की है। शराब में जहर रोहित कमलाकर को मारने के लिए मिलाया गया था, लेकिन ललिता और किरण की मौत हो गई।
ग्राम रोगदा निवासी विजय सूर्यवंशी अपने मुंहबोले साला रोहित कमलाकर के घर आया हुआ था। वह एक पाव देशी मदिरा को चुपके से रोहित के घर में छुपा रहा था। जिसे रोहित की बेटी ने देख लिया था। विजय जब चला गया तो बेटी ने शराब उठाकर घर में किसी अन्य स्थान पर छुपा दिया, ताकि उसके पिता को शराब की बोतल न मिले। वह नहीं चाहती थी कि उसके पिता की शराब से सेहत खराब हो। बेटी ने पिता से शराब किसी अन्य को देने की बात कही थी। मृतिका का भतीजा देवेन्द्र सूर्यवंशी जानता था कि रोहित के घर शराब रखी हुई है। 31 अगस्त की शाम ललिता सूर्यवंशी और किरण सूर्यवंशी अपने ससुराल में साला शिवसंतन सूर्यवंशी के घर पड़ोसी ललिता बाई के साथ भोजली विसर्जन के बाद बैठे हुए थे। इसी दौरान ललिता सूर्यवंशी ने अपने भतीजे देवेंद्र को शराब लाने के लिए 100 रूपए दिए। रूपए लेकर देवेन्द्र रोहित के घर पहुंच और राहित की बेटी से एक पाव शराब लेकर वापस लौटा और ललिता दे दिया। किरण और ललिता ने शराब का सेवन किया। इसके बाद ललिता और किरण की तबियत बिगड़ गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शराब का सेवन अगर रोहित कमलाकर ने किया होता तो उसकी मौत हो जाती। इस तरह एक बेटी ने झूठ बोलकर अपने पिता की जान बचा ली। पुलिस ने आरोपी विजय सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।