Home » कंबल में लिपटा मिला निर्वस्त्र युवती और बच्चे का शव, रस्सी से बंधा हुआ था, खरगोश भी मरा पड़ा था
जांजगीर-चांपा

कंबल में लिपटा मिला निर्वस्त्र युवती और बच्चे का शव, रस्सी से बंधा हुआ था, खरगोश भी मरा पड़ा था

जांजगीर। जिले के नैला चौकी क्षेत्र के ग्राम मुड़पार स्थित मुड़ा नाला में अज्ञात युवती का शव कंबल से लिपटा हुआ मिला है। उसके समीप एक बच्चे का शव भी मिला है। पास ही एक खरगोश भी मृत मिला है। युवती और बच्चे का शव एक दूसरे से लिपटकर रस्सी से बंधा हुआ है। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि ग्रामीणों ने नाले में कंबल से लिपटा शव होने की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की उम्र लगभग आठ साल और युवती की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। एक खरगोश भी दोनों के शव के पास मृत मिला है। बच्चे और युवती का शरीर रस्सी से बंधा हुआ है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की हत्या कर शव को मुड़ा नाला के पास फेंका गया है। युवती के बाएं पैर में चोट के निशान हैं। युवती निर्वस्त्र अवस्था में मिली है। युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, वहीं बच्चे के गले में रस्सी से खींचने से निशान हैं। डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी, जहां 500 मीटर तक डॉग पहुंचा था, जिसके बाद आगे नहीं बढ़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही

Search

Archives