Home » कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती: मंगाए गए आवेदनों का प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी, 10 अगस्त तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति
जांजगीर-चांपा

कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती: मंगाए गए आवेदनों का प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी, 10 अगस्त तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

जांजगीर-चांपा। कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए मंगाए गए आवेदनों का प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है। बता दें पिछले दिनों एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर नवागढ़ 2 के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा के आंगनबाड़ी केन्द्र 02 में सहायिका और नगर पालिका जांजगीर-नैला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2, 4 एवं 11 में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। अब प्राप्त आवेदनों के आधार पर भर्ती के लिए प्रथम मूल्यांकन पत्रक जारी कर दिया गया है।

किसी भी आवेदिकाओं को प्रथम मूल्यांकन पत्रक में आपत्ति हो तो दावा आपत्ति 1 अगस्त से 10 अगस्त 2023 तक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा यह भी स्पष्ट हो कि दावा आपत्ति करने के समय मूल आवेदन में जोड़ने के लिए नवीन दस्तावेज मान्य नहीं किये जायेंगे।