Home » शादी की खुशियां मातम में तब्दील: खेत में खंबे से लिया था बिजली का कनेक्शन, करंट की चपेट में आकर 2 की मौत
जांजगीर-चांपा

शादी की खुशियां मातम में तब्दील: खेत में खंबे से लिया था बिजली का कनेक्शन, करंट की चपेट में आकर 2 की मौत

जांजगीर-चांपा। ग्राम कपिस्दा में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। 5 जून को परिवार में बेटी की शादी थी। परिवार के कुछ लोग खेत की तरफ गए हुए थे। मूंगफली की खुदाई से पूर्व खेत को गीला करने के लिए खंबे से अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर समीप ही सोननदी से पानी खीचंने के लिए मोटरपंप लगाया गया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला गुरूवार को जिले के ग्राम कपिस्दा में सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक भरत धीवर 52 निवासी ग्राम कपिस्दा और पीतांबर धीवर 45 निवासी जैजेपुर खेती किसान का काम करते थे। गुरूवार की दोपहर भरत धीवर मूंगफली को खोदकर निकालने के लिए बहनोई पीतांबर के साथ खेत की तरफ गया हुआ था। खेत के बगल में सोन नदी बहती है। सोन नदी के पानी से खेत तक पहुंचाने के लिए अस्थाई रूप से बिजली का कनेक्शन लिया गया था। मोटर पंप से पानी को खींचने की व्यवस्था की गई थी। खेत को गीला करने के बाद दोनों मूंगफली निकालने के लिए खेत में उतरे थे। इसी दौरान खेत में नमी की वजह से करंट प्रवाहित होने लगा और दोनों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों जब शाम 6 बजे तक घर नहीं पहुंचे तो भरत धीवर का पुत्र रवि धीवर अपने पिता और फूफा को बुलाने के लिए खेत में पहुंचा। उसने देखा कि दोनों खेत में बेसुध पड़े हुए हैं। उसने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन पहुंचे तो देखा कि उनकी मौत हो चुुकी है। रवि धीवर ने घटना की सूचना बम्हनीडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई संतोष बंजारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहंुचे। शव को पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि 5 जून को मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होनी थी। घर में खुशी का माहौल था। सभी रिश्तेदार भी आ रहे थे। मृतक पीतांबर धीवर जैजेपुर से शादी में शामिल होने के लिए कपिस्दा अपने ससुराल आया था।