Home » महिला और बच्चे की नहीं हुई शिनाख्त, सूचना देने वाले को ईनाम की घोषणा
जांजगीर-चांपा

महिला और बच्चे की नहीं हुई शिनाख्त, सूचना देने वाले को ईनाम की घोषणा

जांजगीर-चांपा। नैला चौकी के मुड़पार स्थित नाले के पास एक युवती और बच्चे का शव मिला था। युवती के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। दोनों का शव रस्सी से बंधा हुआ था। बीस दिन बाद भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही है। एसपी विजय अग्रवाल ने सूचना देने वाले को पांच हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है।

सोमवार 15 मई को ग्राम मुड़पार में मुंडा नाला के समीप एक 20-22 साल की युवती और 7-8 साल के बच्चे का शव मिला था। दोनों का शव रस्सी से बंधा हुआ था। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों के शव को कंबल से ढक दिया था। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे, वहीं बच्चे को रस्सी से खींचने के निशान उसके शरीर पर मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मौके पर फारेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। आसपास के पुलिस स्टेशनों में दोनों की तस्वीरें भेजी गई है। घटना के 20 दिन बाद भी युवती और बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद दोनों के शव को एक सप्ताह तक फ्रीजर में रखा गया। शिनाख्त नहीं होने के कारण दोनों के शव का कफन दफन कर दिया गया। एसपी विजय अग्रवाल ने महिला व आरोपितों के संबंध में सूचना देेने वाले को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना एसपी विजय अग्रवाल के मोबाइल नंबर 9479193100 या एएसपी अनिल सोनी के मोबाइल नंबर 9479193101 पर दे सकते हैं।