जांजगीर चांपा । ग्राम लगरा में धान खरीदी उपार्जन केंद्र में 10 कट्टी धान की चोरी एक नाबालिक लड़के सहित दो चोरों ने मिलकर की है। जिसका सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई है। मामले में एक नाबालिग को पकड़कर मुलमुला पुलिस को सौंप दिया गया है। फरार दो चोर की तलाश जारी है। पूछताछ में पता चला कि ये चोर खपरी गांव के खरीदी केंद्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
उपार्जन केंद्र प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले रात करीबन 12 बजे को फड़ में रखे 10 कट्टी धान चोरी हुई थी। सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर 3 चोरों ने मिलकर चोरी करते हुए देखा गया था। चोरों को पकड़ने के लिए निगरानी रखे हुए थे। इस दौरान सोमवार की रात को भी मोटर साइकिल में चोरी करने पहुंचे हुए थे, 7 कट्टी धान को चोरी कर ले जा रहे थे। काम करने वाले हमाल लोगों ने दौड़कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें 16 वर्ष का एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया। वही 2 चोर मौके पर से मोटर साइकिल और धान की बोरी को छोड़कर फरार हो गए।
नाबालिक लड़के को मुलमुला पुलिस को सौंपा गया है, वहीं 2 चोर विक्की साहू ,गोपाल साहू फरार है जोकि मुरलीडीह गांव के रहने वाले है। नाबालिग लड़के से पूछने पर बताया कि चोरी किए गए धान की बोरी को खपरी गांव के भीमा साहू के दुकान में जाकर बेचा करते थे। बताया जा रहा है कि इनके द्वारा ग्राम खपरी के खरीदी केंद्र और घरों से भी धान की बोरी की चोरी की गई है। मुलमुला थाने में FIR दर्ज कराई गई है।