Home » सोने-चांदी की जेवर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
जांजगीर-चांपा

सोने-चांदी की जेवर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

जांजगीर-चांपा। सोने-चांदी के जेवर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 3.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान कलिंगा गोड़ और राजेश सौरा के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अपने साथी के साथ मिलकर जांजगीर के एक बाजार में सोने-चांदी के जेवर चोरी किए थे। आरोपियों ने चोरी के जेवरात को अपने घर में छुपा दिया था, जहां से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है, जिसे बाल संप्रेषण गृह में भेज दिया गया है।

Search

Archives