Home » वीआईपी ड्यूटी से नदारद था टीआई, IPS अंकिता शर्मा ने किया सस्पेंड
जांजगीर-चांपा

वीआईपी ड्यूटी से नदारद था टीआई, IPS अंकिता शर्मा ने किया सस्पेंड

सक्ती। मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले और कॉलोनीवासियों से दुर्व्यवहार करने वाले निरीक्षक को निलंबित किया गया है। एसपी अंकिता शर्मा ने टीआई के कृत्य को गंभीरता से लिया और निरीक्षक प्रवीण राजपूत को निलंबित कर दिया।

थाना प्रभारी डभरा के पद पर प्रवीण राजपूत पदस्थ थे। 16 जनवरी के सुबह 4 बजे निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी डभरा के द्वारा जीएडी कॉलोनी खोंधर ( डभरा) में अनुचित आचरण एवं दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया गया। यह वर्दीधारी अधिकारी के लिए अशोभनीय कृत्य है।

निरीक्षक प्रवीण राजपूत का कृत्य संज्ञान में आने के बाद  16 जनवरी को कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने बात करने और अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिया था। 16 और 17 जनवरी को प्रवीण राजपूत ने कंट्रोल रूम में संपर्क नहीं किया। 18 जनवरी को सक्ती में  प्रवीण राजपूत की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी, पर उक्त ड्यूटी से भी प्रवीण राजपूत नदारद थे। प्रवीण राजपूत के उक्त कृत्य को कर्तव्य के प्रति उदासीनता/ घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता मान एसपी अंकिता शर्मा ने डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Search

Archives