Home » हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर दौड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर दौड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नीयत से तलवार लेकर दौड़ाने वाले दो आरोपियों को नैला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल नैला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नैला निवासी कोमल चंदेल व अविनाश कर्ष दोनों व्यक्ति तलवार लेकर हत्या करने की नीयत से ग्राम नैला निवासी लता कश्यप व परमेश्वर कश्यप को दौड़ा रहे है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से तलवार को जप्त किया गया है। वहीं अपराध पंजीबद्ध कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives