Home » इतने हजार रूपए के नशीला कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

इतने हजार रूपए के नशीला कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

सक्ती। नशीला कैप्सूल के साथ पुलिस ने सूर्यप्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। दरअसल 5 सितंबर को पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 08 सक्ती निवासी सूर्य प्रताप सिंह एक थैला में मादक पदार्थ नशीला कैप्सूल बिक्री हेतु सब्जी मंडी डोंगिया के पास ग्राहक के इंतजार में खडा है ।

सूचना पर पुलिस टीम डोंगिया मौके पर पहुंची जहां एक युवक सफेद टी शर्ट, नीला जींस पहना हाथ में लाल सफेद रंग के थैला रखा दिखाई दिया। संदेही को हिरासत में लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम सूर्य प्रताप सिंह राजपूत पिता कौशल सिंह उम्र 18 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 साई मंदिर के पास सक्ती थाना सक्ती का होना बताया ।

पुलिस ने NDPS ACT के तहत कार्यवाही करते हुए  इसके कब्जे से 115 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 08-08 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल pyeevon spas plus लिखा पाया गया।  नशीली कैप्सूल 920 नग कीमती 8280 रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया ।

आरोपी को उक्त नशीला टेबलेट के संबंध नोटिस देने पर कोई वैध कागजात व लायसेंस पेश नहीं करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Search

Archives