जांजगीर-चांपा। उधार में दिए गए 200 रूपए लौटाने के नाम पर युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोटमीसोनार निवासी संजय कुमार यादव रात करीब 8.30 बजे अपने साथी के साथ गांव के डबरी ठाकुरदिया के पास बैठा था। इसी दौरान आरोपी सुनील दास नशे में अपने भाई शनिदास एवं 2 अन्य साथी के साथ आया और कहने लगा कि तुम मेरे 200 रूपए को नहीं दिए हो, पैसे को दो कहते हुए संजय कुमार की धुनाई कर दी। एक राय होकर सभी जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान आरोपी शनिदास मानिकपुरी एवं सुनील दास मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है।