Home » दो डंफर के बीच जोरदार टक्कर, घायल अवस्था में केबिन के अंदर फंसे दोनों वाहन के चालक
छत्तीसगढ़ जसपुर

दो डंफर के बीच जोरदार टक्कर, घायल अवस्था में केबिन के अंदर फंसे दोनों वाहन के चालक

जशपुर। बगीचा थाना के भितघरा गांव के पास दो डंफर के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस दुर्घटना में दोनों डंफर के ड्राइवर वाहन के अंदर केबिन में फंस गए।

बता दें कि बगीचा चरईडांड़ के निर्माणाधीन मार्ग पर धूल के गुबार में दोनों डंफर के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों के ड्राइवर घायल अवस्था में केबिन में ही फंस गए। हादसे के कारण यह स्टेट हाइवे पिछले दो घंटे जाम रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर कटर मशीन और क्रेन पहुंची, जहां केबिन में फंसे ड्राइवरों को केबिन काट कर निकाला गया। घटना देर रात को हुई है।

Search

Archives