Home » जाको राखे साईयां मार सके न कोय: रेलिंग विहीन पुल पर फंसा अनियंत्रित ट्रक, नीचे गिरने से बचा…
छत्तीसगढ़ जसपुर

जाको राखे साईयां मार सके न कोय: रेलिंग विहीन पुल पर फंसा अनियंत्रित ट्रक, नीचे गिरने से बचा…

जशपुर। जाको राखे साईयां मार सके न कोय की कहावत जशपुर जिले में चरितार्थ हो रही है। जशपुर जिले में एक अनियंत्रित ट्रक रेलिंग विहीन पुल पर अनियंत्रित होकर फंस गया। पुल के नीचे गिरने से ट्रक बच गया और आधे में लटक गया। इसके साथ ही सड़क पर वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कोतबा-लवाकेरा हाईवे के रेलिंग विहीन पुल पर ट्रक फंस गया। पुल के नीचे गिरने से ट्रक बाल बाल बचा। घटना की वजह से 24 घंटे से वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने वाला पुल पर लोनिवि की अनदेखी से अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

Search

Archives