Home » आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 नाबालिगों की मौत
झारखंड

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 नाबालिगों की मौत

झारखंड/हजारीबाग। अलग-अलग दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन नाबालिगों की मौत हो गई। पहली घटना सलवार इलाके में रथ यात्रा के जुलूस से लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 4.45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-100 हजारीबाग-बगोदर रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि रथ यात्रा से लौटते समय यह घटना हुई। घायलों को हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान सुधांशु पांडे 17 वर्ष और अरूण कुमार गुप्ता 16 वर्ष के रूप में हुई है। दूसरी घटना जिले के केरेदारी में एक 10 वर्षीय बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य में मध्यम से तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।