Home » कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से 5 लाख की ठगी, जामताड़ा से 4 आरोपी गिरफ्तार
झारखंड

कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से 5 लाख की ठगी, जामताड़ा से 4 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड/जामताड़ा। साइबर ठगों ने कोलकाता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को 5 लाख का चूना लगाया है। मामले में शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने जामताड़ा से 4 साइबर अपराधियों को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस को लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश थी। इन आरोपियों ने इसके अलावा बाम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बहू और एक वकील के खाते से भी रकम पार किया है।
कोलकाता पुलिस के एएसआई जितेंद्र कुमार ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इन साइबर ठगों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ ही अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। लाखों की ठगी इन साइबर क्रिमिनलों के द्वारा की गई है। आरोपियों की तलाश में कोलकाता पुलिस ने करमाटांड़ पुलिस के साथ मिलकर मटटांड़ के शिवशंकर मंडल, मिथुन मंडल और तपन कुमार मंडल के साथ एक अन्य को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ कोलकाता के टालीगंज थाने में केस दर्ज किया गया था। आरोपियों के पास से आधा दर्जन मोबाइल व दर्जन भर से ज्यादा सिमकार्ड बरामद किए गए हैं।
0 ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई पुलिस
कोलकाता पुलिस ने चारों साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई है। कोलकाता पुलिस के अनुसार ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता पुलिस के साथ ही जामताड़ा साइबर थाना, करमाटांड़ थाना की पुलिस के साथ ही अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।