Home » भाजपा नेता के बाद रांची में कारोबारी का मर्डर, लोगों में दहशत का माहौल
झारखंड

भाजपा नेता के बाद रांची में कारोबारी का मर्डर, लोगों में दहशत का माहौल

रांची। रांची में एक ओर जहां गुरुवार को भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहा था। वहीं, दूसरी ओर गुरुवार शाम पंडरा में अपराधियों ने रवि स्टील के समीप जूता दुकानदार भूपल शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। शुक्रवार को भूपल शर्मा का पोस्टमार्टम होगा, इसके बाद पुलिस शव को स्वजनों के हवाले करेगी। भूपल चटकपुर में सरना टोली में रहते थे। भूपल की पंडरा में विशाल फुटवियर नाम से दुकान है। पुलिस का कहना है कि भूपल दुकान में मौजूद थे, तभी एक अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचा।

चार मिनट तक दुकान में रहने के बाद अपराधी ने भूपल का गला काट दिया। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दुकान में कोई नहीं था। दुकान से खून बाहर निकला तब लोगों को घटना के बारे में पता चला। लोगों के द्वारा भूपल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि भूपल के मोबाइल की डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों के बारे में सुराग मिल पाए।

पुलिस का कहना है कि जिस जगह पर घटना हुई, वहां कुछ ही दूर पर जागरण का आयोजन हो रहा था। इसके बाद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरे इलाके में काफी भीड़ थी, लेकिन किसी की अपराधियों पर नजर नहीं पड़ी। पुलिस आशंका जता रही है कि आपसी विवाद में भूपल की हत्या हुई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पंडरा इलाके में हत्या होने के बाद लोगों में काफी रोष था। जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो लोग इसका विरोध करेंगे।

Search

Archives