Home » शराबियों ने युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या
झारखंड

शराबियों ने युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या

धनबाद। दुर्गा पूजा के दौरान महानवमी के दिन लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बरमसिया शक्तिनगर के 20 वर्षीय युवक मुन्ना शर्मा की हत्या कर दी गई है। मामले की प्राथमिक उसके पिता योगेंद्र शर्मा के बयान पर धनबाद थाने में दर्ज की गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना शर्मा अपने दोस्त सूरज कुमार यादव के साथ बाइक से घूमने जा रहा था। पंपू तालाब के पास भिस्ती पाड़ा के रहने वाले राहुल यादव, रोहित यादव, चुन्नी यादव सहित अन्य लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। इस पर मुन्ना शर्मा ने गाड़ी का हॉर्न मार उन लोगों को रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर भिस्ती पाड़ा के युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। मुन्ना शर्मा और उसके साथी ने जब इसका विरोध किया।

इसके बाद आरोपितों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया। हमले में मुन्ना का दोस्त सुरज वहां से भागने में सफल हो गया, मगर मुन्ना को उन लोगों ने दबोच लिया। फिर बेरहमी से लाठी-डंडे व पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपितों ने शव को तालाब के पास फेंक दिया था।

हत्या की घटना के बाद धनबाद पुलिस ने भिस्तीपाड़ा में छापेमारी भी की। हालांकि, नामजद कोई भी आरोपित पकड़ में नहीं आया। सभी फरार हो गए हैं। पुलिस अन्य आरोपितों की भी तलाश में जुटी है।

Search

Archives