Home » चाकू से सो रहे पति का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास
झारखंड रांची

चाकू से सो रहे पति का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास

झारखण्ड। मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा गांव में टुंपा बीबी ने पति 25 वर्षीय सजारुल शेख की चाकू से गला रेतकर हत्या की कोशिश की। इससे सजारुल शेख गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसियों ने टुंपा बीबी को पकड़ कर मालपहाड़ी ओपी पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार सजारुल शेख और टुंपा बीबी दोनों की छह वर्ष पूर्व शादी हुई है।  सजारुल ने बताया कि भोजन करने के बाद पत्नी से भी भोजन करने को कहा। इसके बाद वह सोने चला गया। उसे नींद आ गई, वह सो गया।इसी बीच पत्नी टुंपा अचानक चाकू से सजारुल का गला रेतने लगी। सजारुल की नींद खुली, तो देखा कि पत्नी के हाथ में चाकू है। सजारुल पत्नी का हाथ पकड़कर चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, महिला को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई।

इधर, टुंपा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि उसका पति रोज शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था। इससे वह तंग आ गई थी। जिस कारण सजारुल को जान से मारने की योजना बनाई। ओपी प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि टुंपा ने चाकू से पति का गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है।

Search

Archives