पलामू। गढ़वा पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह बड़ी वाहनों को लूटकर उसे दूसरे राज्यों में बेचने का काम करते थे।
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि 20 दिसंबर की रात अपराधियों ने गढ़वा थाना क्षेत्र के रंका रोड पर ओबरा के पास से एक 18 चक्का ट्रॉली को लूट लिया था। अपराधी बलेनो कार और अशोक लीलैंड के चेसिस इंजन का उपयोग कर ओवरटेक करते हुए ट्रेलर लूटकर फरार हो गए। इस मामले में गढ़वा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंका और लरकोरिया में छापेमारी कर लूटे गए ट्रॉली और इंजन को बरामद किया।
गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा और बिहार के विभिन्न इलाकों के नौ अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में तैकीर आलम (गढ़वा, टंडवा), निशार अंसारी उर्फ छोटू, इम्माम अंसारी, फिरदौस अंसारी, सदरे आलम, अलताफ अंसारी, बुटू यादव, पंकज कुमार यादव (बिहार, गया) व शत्रुधन चौरसिया (चैनपुर, पलामू) शामिल हैं।
पुलिस ने लूट में उपयोग की गई बलेनो कार और अशोक लीलैंड चेसिस इंजन को भी जब्त कर लिया है। एसपी ने बताया कि अपराधियों ने 26 अगस्त की रात रेहला-गढ़वा रोड पर एक अन्य ट्रॉली लूटकर उसे चांडील के पास स्थित गैरेज में पेंट करवाकर पहचान छिपाने का प्रयास किया था। इस कांड में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद किया गया है।