Home » रक्षाबंधन पर खूनी संघर्ष, एक परिवार के 10 लोगों ने मारपीट कर 3 को मौत के घाट उतारा
झारखंड

रक्षाबंधन पर खूनी संघर्ष, एक परिवार के 10 लोगों ने मारपीट कर 3 को मौत के घाट उतारा

झारखंड/रांची। खेत में लगी हुई फसल को मवेशियों द्वारा नष्ट किए जाने के बाद उत्पन्न विवाद में 3 लोगों की हत्या कर दी गई। मवेशियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाने को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि एक परिवार के 10 लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना ओरमांझी पुलिस स्टेशन इलाके के झांझी टोला गांव की है जो शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है।

रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान के अनुसार कुछ दिन पहले ज्ञानेश्वर बेदिया का जानवर उसके गोतिया के खेत में फसल को नुकसान पहुंचाया था। इसी बात को लेकर दोनांे परिवारों के बीच विवाद छिड़ गया था। मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक परिवार के 10 सदस्यों ने लाठी-डंडे से लैस दूसरे परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मरने वालों की पहचान जानेश्वर बेदिया 42 वर्ष व उनकी दो पत्नी सरिता देवी 39 वर्ष और संजू देवी 25 वर्ष के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की पता-तलाश में जुट गई है।