Home » मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचा सांड, लोग रह गए हैरान
झारखंड

मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचा सांड, लोग रह गए हैरान

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सांड एक घर के बेडरूम में पहुंच गया और खूब उत्पात मचाया। दरअसल, दो सांडों की लड़ाई में एक सांड घर का गेट खुला देख सीधे तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। घर के बेडरूम में पहुंचे सांड ने खूब उत्पात मचाया। सांड ने पूरी ताकत से उत्पात मचाया। सांड बहुत ही गुस्सैल जानवर होता है। वह किसी के घर में घुसने में जरा भी नहीं हिचकिचाताद्य यही वजह है कि एक सांड एक घर में घुस गया। सांड न सिर्फ घर में घुसा, बल्कि उसने वहां उत्पात भी मचाया। सांड को इस तरह घर में घुसता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी की हिम्मत उस सांड को छूने तक की नहीं हुई। क्रेन के जरिए किसी तरह सांड को नीचे उतारा गया।

Search

Archives