झारखंड/लातेहार। एक एएसआई व 3 जवानों की हत्या कर हथियार लूटने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो नक्सलियों को रिमांड पर लिया है। मामले में पूछताछ जारी है।
बता दें कि झारखंड के लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में लुकैया मोड़ पर 22 नवंबर 2019 की रात पुलिस गश्ती दल पर हमला हुआ था। इसमें एक एएसआई व गृह रक्षा वाहिनी के तीन जवानों की हत्या कर हथियार लूटकर फरार हो गए थे। जिन दो लोगों को रिमांड पर लिया गया है उसमें बिहार के औरंगाबाद जिले के कदिबरा थाना क्षेत्रांतर्गत भूपनगर निवासी अमन गंझू उर्फ अमन भोक्ता उर्फ अनिल गंझू उर्फ अमर गंझू व झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार थानांतर्गत पुतरार निवासी जतरू खेरवार उर्फ जतरू शामिल है। एनआईए के अधिकारी द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे आज मंगलवार तक पूछताछ होगी। इसके बाद इन्हें जेल दाखिल करा दिया जाएगा। अमन गंझू ने 28 दिसंबर 2022 को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। अमन गंझू माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य था। सरकार ने उस पर 15 लाख व एनआईए ने भी चार लाख रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। एनआईए की टीम दोनों से उनके साथियों व विस्फोटक उपलब्ध कराने वालों व घटना से संबंधित अन्य पूछताछ कर रही है।