झारखंड। रांची में गुरुवार सुबह बदमाशों ने एक कोयला कारोबारी हत्या गोली मारकर कर दी। पुलिस ने बताया कि कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव 45 वर्ष जब अपनी कार से जा रहे थे तभी एक अन्य वाहन उनकी गाड़ी के करीब आकर रुका। उसमें हथियारबंद लोग सवार थे। इससे पहले कि अभिषेक कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 10.45 बजे आस्थापुरम के पास हुई। रातू पुलिस थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महाता ने बताया कि वारदात के बाद कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
0 पांच हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस हत्या में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। घटना का सही कारण पता करने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पांच हथियारबंद लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाई थीं।