Home » कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
झारखंड देश

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी

हजारीबाग। हजारीबाग में कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से जुड़े तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इजहार अंसारी के ठिकानों पर गत वर्ष भी छापेमारी हुई थी। उस वक्त ईडी को तीन करोड़ रुपये नगदी मिले थे।

इजहार अंसारी पर पर नेताओं व नौकरशाहों के काले धन का निवेश करने का भी आरोप है। पिछले साल भी उसके ठिकानों पर छापामारी हुई थी और उस वक्त तीन करोड़ रुपये नगदी बरामद हुए थे।

इजहार अंसारी पर लगे आरोप

इजहार अंसारी पर नेताओं व नौकरशाहों के काले धन का निवेश करने का भी आरोप है। खान एवं भूतत्व विभाग की पूर्व सचिव पूजा सिंघल के समय इजहार अंसारी ने अवैध तरीके से कोयले का धंधा कर करोड़ों की काली कमाई की थी। ईडी की जांच में यह खुलासा हुआ था कि इजहार अंसारी पूजा सिंघल तक उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के माध्यम से काला धन पहुंचता था।