Home » नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश, एक करोड़ का माल जब्त
झारखंड

नकली कीटनाशक दवा बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश, एक करोड़ का माल जब्त

झारखंड/रामगढ। पुलिस ने नकली कीटनाशक दवाई बनाने वाली फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। मामले में फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के आवास से करीब एक करोड़ की नकली कीटनाशक बरामद की है।
पतरातू अनुमंडल के पुलिस अफसर बीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुंबई की एक कंपनी ने फैक्टरी के खिलाफ उनके ब्रांड के नाम का दुरूपयोग कर नकली कीटनाशक बनाकर बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रांची से 60 किमी दूर भदानीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र से लगे लपंगा गांव में आरोपी के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से करीब एक करोड़ रूपए की नकली कीटनाशक दवाई जब्त की। पुलिस ने कुल 6 हजार 475 नकली कीटनाशक के पैकेट और 4 हजार 800 रैपर के साथ खाली पैकेट व नकली पाउडर भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।