झारखंड/मेदिनीनगर(पलामू)। मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबारी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड राजू रंजन सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 58 पीस 500 के नकली नोट बरामद किए हैं।
दरअसल पुलिस को जाली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का कचहरी ओवर ब्रीज के पास जमा होने व जाली नोट का लेन-देन करने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कचहरी ओवर ब्रीज के पास से चार लोगों को नकली नोट का लेन-देन करते पकड़ा। इनके पास से 500 रूपये के कुल 58 नोट बरामद किए गए हैं। इनके पास से बरामद चार मोबाइल फोनों के सीडीआर की जांच कर रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
0 ये है गिरोह का मास्टरमाइंड
शहर थाना के कांदू मोहल्ले का रहने वाला राजू रंजन इस गिरोह का मास्टर माइंड है। यह बंगाल के मालदा जिले से नकली नोट लाकर दो गुना भाव पर विभिन्न श्रोतों के माध्यम से खपाता था। इसके लिए इसने अपने गिरोह में मोहम्मदगंज निवासी विमलेश कुमार और संदीप कुमार पासवान सहित स्थानीय बिजली आफिस निकट के निवासी रामनरेश सिंह को शामिल कर रखा था। सूत्रों की मानें तो नकली नोट के कारोबारियों का बांग्लादेश से कनेक्शन हो सकता है।