राजमहल- तीनपहाड़। टेंट कारोबारी के इकलौते पुत्र 24 वर्षीय तुषार मंडल की राजमहल में हत्या के विरोध में आज तीनपहाड़ बाजार बंद है। लोगों ने खुद अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी है, क्योंकि सभी बहुत गुस्से में हैं और आरोपित की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। राजमहल में तुषार का अंतिम संस्कार किया जाएगा। तुषार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
बुधवार की सुबह तुषार मंडल का शव राजमहल अनुमंडल अस्पताल से तीनपहाड़ लाया गया। यहां स्वजनों ने शव का अंतिम दर्शन किया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को पुनः राजमहल ले जाया गया है। वहां उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
इस मामले में उसके मामा कुमुद रंजन राय के आवेदन पर राजमहल थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। कुमुद रंजन राय आरएसएस के नगर कार्यवाह भी हैं।
सोमवार की रात की गई थी हत्या
गौरतलब हो कि सोमवार की रात धारदार हथियार से तुषार मंडल की हत्या कर दी गई थी। सोमवार को वह राजमहल महाजनटोली में अपने मामा कुमुद रंजन राय के यहां गया था। शाम छह बजे के करीब मां से बात हुई और कुछ ही देर में घर लौटने की बात कही, लेकिन वह नहीं लौटा। रात आठ बजे के करीब उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। इसके बाद स्वजन उसकी खोज में जुट गए।
पुलिस के हाथ अब तक खाली
मंगलवार की सुबह राजमहल थाना क्षेत्र के झमझमिया काली मंदिर से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों ने उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी, राजमहल थानाप्रभारी कुंदनकांत विमल, राधानगर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक आदि पहुंचे और छानबीन शुरू की। आरोपित की तलाश के लिए दुमका से खोजी कुत्ते को बुलाया गया, लेकिन कोई खास परिणाम नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल उपाधीक्षक डा. उदय टुडू, डा. सौरभ कुमार और डा. खालीक अंसारी की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। तुषार मंडल जिस बाइक से निकला था वह बाइक गायब थी। हालांकि, उसका मोबाइल पॉकेट में ही था।
दिल्ली में करता था मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई
तुषार दिल्ली में रहकर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई करता था। पिता रंजीत मंडल टेंट-पंडाल का काम करते हैं। विगत कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहे थे। इस वजह से तुषार मंडल घर पर ही रहकर पिता के काम में हाथ बंटाता था। अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।