Home » Jharkhand Election 2024 : सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान, 38 सीटों पर वोटिंग जारी
झारखंड

Jharkhand Election 2024 : सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान, 38 सीटों पर वोटिंग जारी

झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। जहां 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था।

11 बजे तक किस जिले में कितनी वोटिंग

धनबाद- 27.98 फीसदी
बोकारो- 27.77 फीसदी
गिरिडीह- 31.56 फीसदी
देवघर- 33.24 फीसदी
दुमका- 33.15 फीसदी
जामताड़ा- 33.78 फीसदी
गोड्डा- 33.38 फीसदी
पाकुड़- 35.15 फीसदी
साहिबगंज- 31.12 फीसदी