रांची. JAC ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। दोनों ही परीक्षा 6 फरवरी से ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। 6 फरवरी से शुरू होकर एग्जाम 26 फरवरी तक चलेगी। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट लिखित परीक्षा के बाद ली जाएगी।
वहीं एग्जाम ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है उसमें 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा। वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर पर होगी। एग्जाम को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जा सकता है।
25 जनवरी से डाउनलोड हो सकेगा एडमिट कार्ड..
मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होगा। स्कूल और कॉलेज को जैक की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देना होगा। इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है। मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगी। प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रश्न पेपर और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण 24 से 27 फरवरी तक किया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा से संबंधित सामग्री जिले के डीइओ कार्यालय और इंटर की परीक्षा सामग्री का वितरण जैक कार्यालय से किया जाएगा।
मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक अर्जित किये अपलोड करने की प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होगी। स्कूल कॉलेज द्वारा 12 मार्च तक दोनों परीक्षाओं का मार्क्स जैक की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड किया जा सकेगा। पहली पाली की परीक्षा 9.45 बजे से 1.05 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 5.20 बजे तक होगी।
मैट्रिक परीक्षा का कार्यक्रम
6 फरवरी : आईआईटी और अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट
7 फरवरी : कॉमर्स और होम साइंस
8 फरवरी : खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंचपरगनिया
9 फरवरी : अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव
10 फरवरी : उर्दू, बांग्ला और उड़िया
12 फरवरी : सोशल साइंस
13 फरवरी : संगीत
16 फरवरी : गणित
19 फरवरी : हिंदी ए और हिंदी बी
21 फरवरी : विज्ञान
23 फरवरी : संस्कृत
26 फरवरी : अंग्रेजी