Home » मेले में खाया गुपचुप-चाट, 1500 से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार
झारखंड

मेले में खाया गुपचुप-चाट, 1500 से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

झारखंड/धनबाद। बुधवार की रात एक मेले में गुपचुप-चाट खाने से करीब 1500 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी-दस्त व पेट दर्द की शिकायत लेकर एसएनएमएमसीएच और शहर के अन्य अस्पताल में लोग ईलाज कराने पहुंचे। वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिले के उपायुक्त ने बलियापुर के सीओ रामप्रवेश को अस्पताल भेजकर जायजा लेने के लिए कहा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बीमार लोगों के बारे में जानकारी ली साथ ही बेहतर ईलाज करने के लिए कहा। हालांकि भर्ती सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ग्राम हुचुक टांड़ के लोगों ने जानकारी दी कि बुधवार को गांव में भोक्ता मेला लगा था। मेले में करमाटांड़ के साथ आसपास के कई ग्रामों के लोग जुटे थे। इस दौरान ग्रामीण मेले का लुत्फ उठा रहे थे, शाम चार से छह बजे के बीच ग्रामीणों ने एक गुपचुप ठेले वाले से चाट व गुपचुप खाया। इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने की शिकायत मिली। करीब 9 बजे पहला मरीज एसएनएमएमसीएच में समस्या लेकर पहुंचा, इसके बाद एक-एक कर करीब 150 मरीज पहुंच गए। इसके अलावा कईयों ने ईलाज के लिए निजी अस्पताल का भी सहारा लिया। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी की तबीयत में सुधार आया है।