Home » एनटीपीसी के डीजीएम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दफ्तर जाने के लिए निकले थे
झारखंड

एनटीपीसी के डीजीएम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दफ्तर जाने के लिए निकले थे

हजारीबाग। शनिवार सुबह अपने दफ्तर जाने के लिए निकले एनटीपीसी के डीजीएम की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डीजीएम कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे। हमलावरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

झारखंड में राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) के डीजीएम की गोली हत्या कर दी गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक हजारीबाग में पदस्थापित एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) कुमार गौरव को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े मौत की नींद सुला दिया। शनिवार सुबह दफ्तर जाने के दौरान हमलावरों ने कुमार गौरव को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे।

एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष कमला राम रजक के मुताबिक, कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे। उनकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशां ने उन्हें गोली मार दी।

गाड़ी को ओवरटेक कर बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे। उन्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी आई थी। वह उसी से ऑफिस जा रहे थे। जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। सुबह-सुबह फायरिंग की घटना से इलाका दहल गया।

Search

Archives