Home » रातों-रात चमकी किस्मत, IPL में 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ जीता, पलामू का रवि हुआ मालामाल
झारखंड

रातों-रात चमकी किस्मत, IPL में 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ जीता, पलामू का रवि हुआ मालामाल

झारखंड। कहते हैं उपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के…।  यह कहावत पलामू के रवि पर फिट बैठता नजर आ रहा है। दरअसल  पलामू में रवि नाम के एक युवक ने आईपीएल (IPL) मैच के दौरान फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ‘ड्रीम 11’ पर तीन करोड़ रुपये जीते हैं। बुधवार (9 अप्रैल) को राजस्थान और गुजरात टाइटंस के मैच में रवि ने टीम बनाई थी और 49 रुपये लगाए थे। रवि की किस्मत काम कर गई और वह तीन करोड़ रुपये जीतने में सफल रहा। रवि ने जीती हुई रकम में से एक करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं और बाकी के पैसे 24 घंटे बाद निकाल सकेगा।

मेदिनीनगर के कौड़िया में तेलियाबांध का रहने वाला रवि मेहता सामान्य परिवार से है। उसके पिता गांव में ही किराने की दुकान चलाते हैं। रवि मेहता 8 साल से ड्रीम 11 में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था और बुधवार को उसकी किस्मत चमक गई। गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टीम बनाकर उसने तीन करोड़ रुपये जीत लिए। रवि की इस बड़ी जीत की खबर मिलते ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद युवक का परिवार बेहद खुश है।

रवि कुमार का कहना है कि वह 2018 से ड्रीम 11 में टीम बना रहा था। अब तक वह इसमें 5 लाख रुपये से ज्यादा रकम गंवा चुका था, लेकिन कल गुजरात और राजस्थान रॉयल्स मैच में टीम बनाई और 3 करोड़ रुपए जीत गया। जीतने के बाद एक करोड़ रुपये ड्रीम 11 से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है और बाकी पैसे 24 घंटे के बाद खाते में आएंगे।

परिजन बोले – जमीन खरीदेंगे, बिजनेस करेंगे : एक तरफ माता-पिता रवि की हरकतों से नाराज भी थे क्योंकि माता-पिता किराने की दुकान का सामग्री लाने के लिए के लिए पैसे देते थे जिसका कुछ भाग वह ड्रीम 11 में लगाकर हार जाता था। कई बार रवि को मना भी करते थे, लेकिन रवि नहीं माना। हालांकि इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद परिजन काफी खुश हैं।  रवि के माता-पिता का कहना है कि इस पैसे से वह कुछ जमीन खरीदेंगे और बाकी पैसा बिजनेस में लगाएंगे।

Search

Archives