Home » नवविवाहिता की पति और सास-ससुर ने की गला रेतकर हत्या, चार माह पहले हुई थी शादी
झारखंड

नवविवाहिता की पति और सास-ससुर ने की गला रेतकर हत्या, चार माह पहले हुई थी शादी

झारखंड- गोड्डा. उसके हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था। जिस पति के साथ सात जन्मों के सफर के लिए सात फेरे लिए थे, उसी ने गला रेतकर हत्या कर दी।

झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डाडै गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्याकार दी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि डाडै गांव की आशा देवी (20) का विवाह चार माह पूर्व इसी गांव के करण भारती के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित किया करते थे। इसी क्रम में करण ने अपने पिता कृष्ण दास और मां मुन्नी देवी के साथ मिलकर आशा की गला रेतकर हत्या कर दी।

मृतका के पिता कैलाश दास ने पोड़ैयाहाट थाना में अपनी मृत बेटी के पति करण भारती, समधी कृष्ण दास और समधन मुन्नी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई कर करण, कृष्ण दास और मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू आरोपियों के घर से बरामद कर लिया है।

 

Search

Archives