Home » पंचायत ने सुनाया फैसला, फिर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दंपती की कर दी हत्या
झारखंड

पंचायत ने सुनाया फैसला, फिर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दंपती की कर दी हत्या

झारखंड। लातेहार जिले के चंदवा इलाके में एक दंपती को पीट-पीटकर ग्रामीणों ने मौत के घाट उतार दिया। मॉब लिंचिंग के इस मामले के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में यह घटना घटी। हत्या बुजुर्ग दंपती सिबल गंझु और उसकी पत्नी बोनी देवी की हुई है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को शक था कि दंपती जादू-टोना करते हैं। इसके कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानियां होती हैं और नुकसान होता है। इसे लेकर पंचायत में बैठक भी हुई। बैठक में सभी ग्रामीण शामिल हुए। गांव के लोगों ने बुजुर्ग दंपती सिबल गंझु और उसकी पत्नी बोनी देवी पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। बैठक में शामिल पति-पत्नी ने आरोप को गलत ठहराया, लेकिन उनकी किसी ने न सुनी। इधर पंचायत ने लाठी से मारने का फैसला सुना दिया। पंचायत के फैसला सुनाते ही ग्रामीणों ने उन पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। पति-पत्नी चिल्लाते रहे पर ग्रामीणों ने एक न सुनी और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दंपती को मौत के घाट उतार दिया।

0 पुलिस कर रही है जांच
मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। हत्या क्यों और कैसे हुई है सभी पहलुओं को जांचा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है, पतासाजी की जा रही है।