झारखंड/रांची। पकड़े गए नक्सली के खुलासे से तीसरी बड़ी बरामदगी हुई है। एनआईए ने भारी मात्रा में विस्फोटक-हथियार के साथ ही गोला बारूद जब्त किए हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि उसने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएलएफआई) के आतंक की फंडिंग के मामले में पिछले दो दिनों में राज्य से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार के साथ ही गोला बारूद जब्त किए गए हैं। एजेंसी के एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार झारखण्ड पुलिस की मदद से छापेमारी की कार्रवाई की गई है।
बता दें 21 मई को इस मामले में दिनेश गोप को गिरफ्तार किया गया था तब से वह एनआईए की हिरासत में है। इसके द्वारा किए गए खुलासे के बाद सोमवार और मंगलवार को खूंटी, गुमला व सिमडेगा जिलों से विस्फोटकों की जब्ती की गई। एनआईए व झारखंड पुलिस ने सोमवार को खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झरियाटोली, गरई से करीब 62.3 किलोग्राम जिलेटिन और 5.56 मिमी की 732 गोलियां बरामद की। इसी दिन गुमला के कामडारा इलाके के किसनी गांव से एक पिस्तौल, गोला बारूद की कई गोलियां जब्त की गई थीं। मंगलवार को सिमडेगा में महाबुआंग पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत महुआटोली की वन पहाड़ी से दो आईईडी भी जब्त किए गए थे। एनआईए ने कहा कि एक सप्ताह से भी कम समय में इस तरह की यह तीसरी बरामदगी है।
एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि गोप व्यवसायियों, ठेकेदारों व जनता को डराने और डराने के लिए अपनी पीएलएफआई टीम के सदस्यों के माध्यम से पैसे वसूलता था और हमलों को अंजाम देता था।