रांची । बारातियों से भरी बस में करंट आने से चपेट में आकर 4 बारातियों की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांव में प्रवेश करते ही बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। इसमें 11 हजार वोल्ट का करंट आ रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के बारूहातु गांव से तमाड़ के चोगागुटू बारात आई थी। गांव में प्रवेश करने से पहले ही बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे बस की छत पर बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में करंट दौडऩे से 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गई। करंट लगने के बाद बस की छत पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए अन्य सवार कूदने लगे। जिससे वो घायल हो गए। 5 घायलों को गंभीर हालत में राजधानी रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि जिस बस में बारात आई थी, उसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बस में अंदर जगह नहीं थी तो छत पर कई लोग बैठ गए थे।