Home » ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
झारखंड

ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के बसिया में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक रांची के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, बसिया थाना के पास देर रात रांची की ओर आ रही कार और गुमला की तरफ जा रहे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने सिमडेगा गए थे और वहां से वापस रांची आ रहे थे। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को क्षतिग्रस्त कार से घायलों और मृतकों को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।